उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक की पत्नी शाइस्ता की कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

0
205

उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। माफिया की पत्नी ने यह कहकहर कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी कि उसका उमेश पाल हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। उसे फंसाया गया है। बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं। शाइस्ता के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। पुलिस लगातार शाइस्ता की तलाश कर रही है। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता ने कोर्ट का रुख किया था लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने भी शाइस्ता को झटका दे दिया।

बसपा ने शाइस्ता का काटा था टिकट

जनवरी में बसपा में शामिल हुईं शाइस्ता परवीन को मायावती भी झटका दे चुकी हैं। उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता का मायावती ने प्रयागराज से मेयर पद की उम्मीदवारी को रद करते हुए उनका टिकट काट दिया था। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही शाइस्ता परवीन लापता चल रही हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिशें दे रही है। शाइस्ता ने अपने वकीलों के जरिए प्रयागराज की अदालतों में कई याचिकाएं दाखिल कर चुकी हैं। पहले शाइस्ता ने अपने बेटों के एनकाउंटर के डर से प्रयागराज कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

Previous article…तो टलेंगे निकाय चुनाव? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलब की ओबीसी आयोग की रिपोर्ट
Next articleसामाजिक न्‍याय सप्ताह के जरिये दलितों के बीच मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश में भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here