उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। माफिया की पत्नी ने यह कहकहर कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी कि उसका उमेश पाल हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। उसे फंसाया गया है। बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं। शाइस्ता के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। पुलिस लगातार शाइस्ता की तलाश कर रही है। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता ने कोर्ट का रुख किया था लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने भी शाइस्ता को झटका दे दिया।
बसपा ने शाइस्ता का काटा था टिकट
जनवरी में बसपा में शामिल हुईं शाइस्ता परवीन को मायावती भी झटका दे चुकी हैं। उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता का मायावती ने प्रयागराज से मेयर पद की उम्मीदवारी को रद करते हुए उनका टिकट काट दिया था। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही शाइस्ता परवीन लापता चल रही हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिशें दे रही है। शाइस्ता ने अपने वकीलों के जरिए प्रयागराज की अदालतों में कई याचिकाएं दाखिल कर चुकी हैं। पहले शाइस्ता ने अपने बेटों के एनकाउंटर के डर से प्रयागराज कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।