बांदा जिले में तैनात सिपाही ने फंदे से लटककर आत्महत्या की

0
161

बांदा जिले के कमासिन थाने में तैनात एक सिपाही ने शनिवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि कमासिन थाने में तैनात सिपाही राघवेन्द्र प्रताप (24) का शव शनिवार सुबह उनके किराए के कमरे की दीवार से लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि जून माह में उनकी तैनाती हुई थी और वह 28 जुलाई को छुट्टी के बाद थाने में ड्यूटी पर आए थे।

सीओ ने बताया कि सिपाही झांसी जिले के निवासी थे और प्रतीत होता है कि उन्होंने गृहकलह से आजिज आकर आत्महत्या की। शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है, परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा।

Previous articleबरेली में कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंकने, डीजे बजाने पर विवाद के बाद छह लोग हिरासत में
Next articleUP Weather: कम बारिश से फसल उत्पादन में गिरावट की आशंका से किसान चिंतित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here