भाजपा सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी ‘वोट चोर, गद्दी चोर’ अभियान चलाएगी कांग्रेस

0
46
congress party
congress party

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद ने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ राज्यव्यापी ‘वोट चोर, गद्दी चोर’ अभियान चलाने का खाका तैयार किया है। जल्द ही इसकी शुरुवात की जाएगी। सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित हुई एक संगठनात्मक बैठक में यह फैसला लिया गया। पार्टी के एक वरष्ठि नेता के अनुसार परिषद ने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ राज्यव्यापी ‘वोट चोर, गद्दी चोर’ अभियान चलाने, जनसंख्या के अनुपात में सभी संस्थाओं और संसाधनों में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने, निजीकरण और ‘अडानीकरण’ का विरोध करने, अतिपिछड़ा एवं पसमांदा वर्गों को प्राथमिकता देने और पंचायत स्तर तक संविधान जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, परिषद ने परीक्षा पेपर लीक और आरक्षण घोटालों के खिलाफ आंदोलन, न्यायपालिका में जाति आधारित कोलेजियम व्यवस्था के विरोध, उच्च शक्षिा में असमान एनएफएस प्रणाली पर जागरूकता अभियान तथा कांग्रेस संगठन में जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी प्रतिनिधत्वि और टिकट वितरण की मांग पर भी चर्चा हुई थी। पार्टी के नेता अनिल जयहिंद ने कहा विभिन्न ओबीसी समुदायों में वर्गीय चेतना का निर्माण सामाजिक एवं आर्थिक न्याय की दिशा में जरूरी कदम है। उन्होंने कहा, सशक्तिकरण के लिए वैचारिक स्पष्टता आवश्यक है। संविधान की चर्चा को हर पंचायत तक पहुंचाने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है।” हालाकि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी में सभी ओबीसी समुदायों के प्रतिनिधियों को नेतृत्व के अवसर देने की मांग की है वहीं विधायक वीरेंद्र चौधरी ने संगठन में वरिष्ठ पदों पर बैठे ओबीसी नेताओं से अपने समाज के अन्य लोगों को भी मजबूत करने का आह्वान किया।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कभी कांग्रेस को ब्राह्मण, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों की पार्टी माना जाता था, लेकिन राहुल गांधी द्वारा संगठन की बागडोर बहुजनों को सौंपना एक बड़ा परिवर्तन है। पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के संयोजक मनोज यादव ने कहा कि ओबीसी सलाहकार परिषद का उद्देश्य न केवल कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि पिछड़े वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुरूप राष्ट्रीय संसाधनों और संस्थानों में उचित हिस्सा मिले। वहीं कांग्रेस के इस राज्यव्यापी अभियान पर तंज कसते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का लोकतंत्र में विश्वास कभी नहीं रहा है। जिस पार्टी ने हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोटने का काम किया है उनके इस अभियान से जनता गुमराह होने वाली नहीं है।

Previous articleहेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उसके बेटे को धोखाधड़ी मामले में हाईकोर्ट से राहत
Next articleमां ने बच्चे को जलते चूल्हे में फेंकने के बाद फांसी लगायी, दोनों की मौत