यूपी विधानसभा चुनाव के गठित सभी समितियों को कांग्रेस ने किया भंग

0
202

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मकसद से गठित सभी समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले प्रदेश की कार्यकारिणी और समितियों को नए सिरे से गठित किया जाएगा। इसके तहत पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पिछले दिनो अपना कार्यभार ग्रहण किया था।

सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनो में कांग्रेस अपने बदले स्वरूप के कारण और मजबूत दिखेगी। पार्टी का पूरा ध्यान निकाय चुनाव में है और यही कारण है कि कांग्रेस ने प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है। सूत्रों ने बताया कि खाबरी के साथ नियुक्त हुए छह नए जोनल अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अनिल यादव, योगेश दीक्षित, अजय राय और वीरेन्द्र चौधरी आवंटित जिलों का दौरा कर रहे है जिसके बाद नयी कार्य समिति का गठन होने की संभावना है।

Previous articleमैनपुरी, खतौली और रामपुर में डेरा जमाएंगे सीएम योगी, राजनाथ सिंह, भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारे 40 स्टार प्रचारक
Next articleमेरठ जेल में मुलाकात के बहाने नशे की गोलियां आपूर्ति करने के आरोप में वकील गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here