सीएम योगी की अपील, किसी जरूरतमंद परिवार संग दिवाली मनाएं जनप्रतिनिधि

0
160

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दीपावली के पावन पर्व की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए जनप्रतिनिधियों, राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों से किसी वंचित परिवार के साथ भी दीपावली मनाने की अपील की है। योगी ने दीपावली की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, सभी प्रदेश वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई। गौरतलब है कि देश भर में आज दीपावली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, उत्साह व हर्ष के आलोक से हर घर आलोकित हो, यही दीपावली का उद्देश्य है। सभी मा. जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी गण से अपील है कि यह दीपावली किसी वंचित या जरूरतमंद परिवार के साथ भी मनाएं। हमारा प्रयास रहे कि आज हर घर समरसता के भाव से दीप्त हो, चहुंओर रामत्व हो। जय सियाराम। योगी ने रविवार को अयोध्या में मनाए गए भव्य दीपोत्सव के आयोजन के लिए सभी प्रदेशवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, मैंने दीपोत्सव के सफल आयोजन के बाद आज अयोध्या में संतों का आशीर्वाद लिया। अब मैं यहां से गोरखपुर जा रहा हूं, जहां मैं आदिवासी समुदाय के वनवासी वनटांगिया और मुसहर जनजातियों के लोगों के साथ दीपावली के आयोजन में भाग लूंगा।

Previous articleयूपी में बड़ा हादसा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस ट्रक टक्कर में 04 की मौत, 40 घायल
Next articleभारत में यूनिसेफ प्रतिनिधि नियुक्ति की गईं सुश्री सिंथिया मेककेफरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here