यूपी में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, सभी मिलकर प्रयास करें : सीएम योगी

0
109

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इस साल वृहद पौधा रोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है और सभी विभागों, संस्थानों तथा सभी नागरिकों को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री ने पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में वर्ष 2023-24 के वृहद पौधा रोपण अभियान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। यहां वन महोत्सव अब जनांदोलन का रूप ले चुका है। प्रदेश में पिछले छह साल में 131 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इस कार्य में व्यापक जनसहयोग प्राप्त हुआ है। यह सुखद है कि पौधे लगाने के साथ ही, इनके संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने कहा, स्टेट ऑफ फॉरेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2021 के बीच प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र में 794 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र को वर्तमान के नौ प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक करने का है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें अगले पांच साल में 175 करोड़ पौधे लगाने और संरक्षित करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल वृहद पौधा रोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर सभी विभागों, संस्थानों तथा सभी नागरिकों को प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा विभागवार पौधा रोपण का लक्ष्य दिया जाए। उन्होंने 15 अगस्त के दिन एक साथ पांच करोड़ पौधे लगाए जाने की तैयारी करने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी एक से सात जुलाई के बीच प्रदेशव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जाए।

Previous article2013 के कुंभ में हुई भगदड़ का कौन था जिम्मेदार? डिप्टी सीएम केशव ने सपा के बड़े नेता का नाम
Next articleयूपी में हादसा: बारात में शामिल तीन लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here