पुलिस और संबंधित सेवाओं में भर्ती के लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी यूपी सरकार : योगी

0
173

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस और संबंधित सेवाओं में भर्ती के लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी। आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, माँ भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को उप्र सरकार प्रदेश पुलिस एवं संबंधित अन्य सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी। युवाओं के उन्नयन एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार सतत समर्पित एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

जय हिंद! इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि देश की युवा शक्ति को अग्निवीर के रूप में माँ भारती की सेवा का अवसर प्रदान करने जा रही अग्निपथ योजना भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी। सशस्त्र बलों के सामर्थ्य में अभिवर्धन हेतु लिया गया यह निर्णय अभिनंदनीय है। गौरतलब है कि राष्ट्र के समक्ष पेश आने वाली भावी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को आमूलचूल परिवर्तन करते हुए, थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की।

Previous articleप्रयागराज हिंसा: यूपी में 13 एफआईआर, पुलिस ने अब तक 333 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Next articleसंसद में मेरी एक तकरीर बन गयी सजा का सबब : आजम खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here