UP Latest New: बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है यूपी सरकार : सीएम योगी

0
215

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बाबा साहब के स्वप्नों को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है। योगी ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ यहां स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर योगी ने डा अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। उन्होंने बताया, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहब के स्वप्नों को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है।

यूपी में पहली बार PPP मोड पर बन रहे मेडिकल कॉलेज : सीएम योगी

योगी ने अपने संदेश में कहा, भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शल्पिकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। गौरतलब है कि भाजपा ने इस साल अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़े के रूप में मनाने का फैसला किया है। योगी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों के अनुगमन से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘सामाजिक न्याय’ का संकल्प फलीभूत हो रहा है। उन्होंने आह्वान किया, आइए, सामाजिक न्याय पखवाड़ा व बाबा साहब की जयंती के अवसर पर ‘स्वतंत्रता, समता व बंधुत्व’ के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हों।

Previous articleUP Big Accident: यूपी में बड़ा हादसा, कानपुर देहात में ट्रक से भिड़ी पिकअप, तीन किसानों की मौत
Next articleUP Today News: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद अलर्ट मूड पर यूपी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here