प्रधानमंत्री मोदी के ”पंच प्रण” ही विकसित भारत की आधारशिला : योगी आदित्यनाथ

0
19

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘पंच प्रण’ ही विकसित भारत की आधारशिला है। योगी 17वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व ओडिशा के प्रतिभागियों से संवाद कर रहे थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ की चर्चा की और कहा कि यह विकसित भारत की आधारशिला बनेंगे। इस दौरान खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद रहे। 25 सितंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम एक अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में युवाओं का स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा, “यह पहल न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मंच है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और विविधता में निहित एकता की भावना को सशक्त करने का अवसर भी है।” उन्होंने कहा, “आज लखनऊ में देश भर के लगभग 200 नौजवान इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए हमें पूरे देश को देखने, समझने और एक-दूसरे के साथ अपनी संस्कृति को साझा करने का अवसर भी प्राप्त होता है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि भले ही अलग अलग राज्यों व क्षेत्रों की बोली-भाषा में थोड़ा अंतर हो, लेकिन पूरे भारत की भाव-भंगिमा एक है। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों के सामने विकसित भारत का बड़ा विजन रखा है और भारत तब विकसित होगा, जब हर देशवासी के मन में विकसित होने का संकल्प होगा और वे इसे अपने जीवन का मंत्र बनाएंगे। योगी ने कहा, “कांदला, कालाहांडी, सिंहभूमि, गडचिरोली, कांकेर, नारायणपुर, बालाघाट हो या बीजापुर, जब यह सभी विकसित होंगे तो भारत विकसित होगा। जब देश विकसित होगा तो 140 करोड़ भारतवासियों की आशा और आकांक्षा के अनुरूप हमें विकास हर जगह देखने को मिलेगा।” मुख्यमंत्री ने मोदी के ‘पंच प्रण’ का जिक्र किया और कहा कि हर भारतवासी के मन में पंच प्रण आना चाहिए और “हमारे मन में विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “ सामाजिक एकता यानी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’, ‘नेशन फर्स्ट’ के इस अभियान के साथ हम सभी जुड़कर कार्य करेंगे और सामाजिक एकता का यह भाव हर भारतीय के मन में होना चाहिए।” मुख्यमंत्री ने युवाओं को शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दीं।

Previous articleहरदोई में भीषण हादसा, पिकअप वाहन की टक्कर से पांच लोगों की मौत
Next articleप्रश्नपत्र लीक की सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे: मुख्यमंत्री धामी