देश की तकदीर व तस्वीर बदलने में सहायक साबित हो सकता है एक वोट: योगी आदित्यनाथ

0
123

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ‘संगठन ही सेवा है’ और कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को यह मंत्र देकर उन्हें जनता की सेवा में लगाया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यही कारण है कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश के अंदर आम जनमानस में विश्वास का प्रतीक बनकर प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, ”हम नए भारत की भावी पीढ़ी के भविष्य को भी बना रहे हैं।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल व कैराना से उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मां मां शाकम्भरी की धरती सहारनपुर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”मोदी जी ने अमृत काल में हमें विकसित भारत की संकल्पना दी है। देश में नयी बहस प्रारंभ हुई है। जनता-जनार्दन का एक-एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर बदलने में सहायक साबित हो सकता है। 2014 के बाद देश में लगातार हुआ परिवर्तन ही इसका आधार है। हमें जाति-संप्रदाय, तुष्टिकरण या किसी वाद के आधार पर नहीं, बल्कि विकसित भारत की संकल्पना व भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट दें, जिससे हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते हुए देखें।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर उत्तर प्रदेश की नंबर एक की लोकसभा है। उन्होंने कहा, ”हम भाग्यशाली हैं कि हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हम ऐसे भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो दुनिया के अंदर वैश्विक मंच पर ‘ग्लोबल लीडर’ और विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना के लिए जाना जा रहा है। यह भारत दुनिया को विकास और गरीब कल्याण के कार्यक्रम का मॉडल दे रहा है।

भारत का यह मॉडल नौजवानों को आजीविका की गारंटी और आस्था को सम्मान दे रहा है।” उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की रिपोर्टिंग ने दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने कहा, ”समाचार पत्र ने जिक्र किया है कि 2021-22 में कैसे पाकिस्तान के अंदर चुन-चुनकर आतंकवादी मारे गए थे। कैसे उन्हें नष्ट किया गया था।” उन्होंने कहा, ” ‘द गार्डियन’ की खबर का स्रोत तो वही बता सकते हैं, लेकिन संदेश साफ है कि भ्रष्टाचार, अराजकता के खिलाफ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। दुनिया ने माना है कि आतंकवाद चुनौती है, इससे मुक्ति मिलनी ही चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत इस चुनौती से निपटने के लिए दुनिया को नेतृत्व देगा।” उन्होंने कहा, ”18वीं लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश से ही एक ही आवाज आ रही है-‘फिर एक बार मोदी सरकार’, ‘अबकी बार- 400 पार,’ इस आवाज के साथ हम सभी को जुड़ना है।” मुख्यमंत्री ने हर मतदाताओं से मतदान केंद्र तक जाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, जसवंत सैनी, सहारनपुर से भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, सांसद व कैराना से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

Previous articleसुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का राम नाम सत्य करवा देते हैं: योगी
Next articleकांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी : मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here