उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जंबूरी’ महापर्व युवाओं के अनुशासन, सेवा भावना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करेगा। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने आगामी ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ के 19वें राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। यह आयोजन 23 से 29 नवम्बर तक लखनऊ स्थित ‘डिफेंस एक्सपो ग्राउंड’, सेक्टर-15, वृंदावन योजना में होगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि 61 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि यह अवसर युवा शक्ति के अनुशासन, राष्ट्रसेवा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त रूप में प्रस्तुत करेगा। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की दक्षता, व्यवस्था, सुरक्षा और आतिथ्य क्षमता का परिचायक बने। उन्होंने निर्देश दिए कि महाकुंभ की तर्ज पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, स्वास्थ्य, आवास, खानपान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाएं पूरे समन्वय के साथ की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19वें राष्ट्रीय जंबूरी की विषयवस्तु ‘आत्मनिर्भर-स्वदेशी भारत, स्वच्छ एवं विकसित भारत, ग्रीन एवं सस्टेनेबल भारत’ हर स्तर पर प्रतिबिंबित होना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से 28,000 से 29,000 स्काउट्स एवं गाइड्स, विदेशों से लगभग 1,000 से 2,000 प्रतिभागी और करीब 5,000 स्वयंसेवक एवं स्टाफ सदस्य सम्मिलित होंगे। बयान के मुताबिक, आयोजन स्थल लगभग 300 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसकी परिधि सात किलोमीटर से अधिक होगी।

