अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: सीएम योगी

1
99

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध कब्जों पर चिंता व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न कोनों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा सुनाई। योगी ने प्रत्येक पीड़ित से मिलकर उनकी समस्या को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयसीमा के अंदर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिले।

किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन में उपचार के लिए आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्र भी आए, जिस पर मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि संबंधित जनपदों में कागजी कार्रवाई कर मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर आए पीड़ितों को भी योगी ने आश्वस्त किया कि कहीं भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जमीन कब्जा की शिकायत पर जिलाधिकारी स्तर से ही सख्ती बरतते हुए इस पर अंकुश लगाया जाए। वहीं युवाओं ने भी अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया, जिस पर उन्हें भी त्वरित समाधान का आश्वासन मिला। योगी ने सभी प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का भी निर्देश दिया।

Previous articleअखिलेश आज करेंगे नवनिर्वाचित पार्टी सांसदों के संग बैठक
Next articleप्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर युवक गिरफ्तार

1 COMMENT

  1. Không cần hoài nghi, chỉ cần chọn đúng Nhà cái uy tín là bạn đã đi được nửa chặng đường chiến thắng. Danh sách của top10nhacaiuytin win đã sẵn sàng để bạn tra cứu và lựa chọn ngay hôm nay.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here