यूपी के 10 जिलों में बनेंगे भव्य, अत्याधुनिक अदालत भवन: सीएम योगी आदित्यनाथ

0
192

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 10 जिलों में अत्याधुनिक एवं उन्नत सुविधाओं से युक्त अदालत भवनों के निर्माण का आदेश दिया है। एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आगरा, औरैया, हापुड़, कौशाम्बी, महोबा, बहराइच, चंदौली और हाथरस सहित 10 जिलों में नये अदालत भवनों के निर्माण के लिए लोक निर्माण एवं नियोजन विभाग के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री ने अदालत भवनों के साथ ही न्यायाधीशों और अन्य न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी के निर्माण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अदालतों और रजिस्ट्रार दफ्तरों को ई-ऑफिस के रूप में उन्नत करने के लिए भी कहा है। उन्होंने भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

Previous articleयोगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बने रहने पर उठाया था सवाल, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
Next articleMainpuri Byelection: पत्नी डिंपल संग चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, जानें क्या हुई बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here