बुलेट ट्रेन की गति से विकास कराती है ट्रिपल इंजन की सरकार: योगी

0
144

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को गोरखपुर में 1822 करोड़ रुपये की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बुलेट ट्रेन की गति से विकास कराती है। सीएम योगी ने आज गोरखपुर में 1822 करोड़ रुपये की लागत वाली फ्लाईओवरए फोरलेन, जलनिकासी और सीवरेज से जुड़ी चार प्रमुख विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में समान विचारधारा की डबल इंजन की सरकार होने से ही उत्तर प्रदेश में तीव्र गति से विकास संभव हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब स्थानीय स्तर पर भी उसी पार्टी की समान विचारधारा की सरकार होती है तो ट्रिपल इंजन की सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास कार्यों को आगे बढ़ाती है। गोरखपुर में ऐसी ही ट्रिपल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर जिले में सभी नौ विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर भाजपा का होने का ही परिणाम है कि यहां द्रुत गति से विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं और हम सबको यह सुनिश्चित करना होगा कि विकास की यह गति थमने न पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। विकास की प्रक्रिया से जुड़ना, हो चुके कार्यों का संरक्षण करना और जो हो रहा है उसे समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने की जम्मिेदारी नागरिकों की भी है। विकास का कोई विकल्प नहीं होता।

विकास से ही नागरिकों के जीवन में परिवर्तन आता है, रोजगार का सृजन होता है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं में मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। सीएम योगी ने कहा कि पहले माफिया अराजकता और अव्यवस्था के लिए बदनाम गोरखपुर को प्रदेश सरकार ने विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है। वर्ष 2017 के पहले तक यहां का स्वास्थ्य तंत्र चरमराया हुआ था। आज यहां एम्स है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं हैं। वर्ष 1990 में बंद खाद कारखाना की जगह नया कारखाना 105 प्रतिशत की दर से खाद उत्पादन कर रहा है। यह अन्नदाता किसानों के लिए रामबाण का काम कर रहा है। खाद कारखाना परिसर में ही सैनिक स्कूल बन रहा है जो अगले सत्र में प्रारम्भ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हर मार्ग फोरलेन है तो गोरखपुर, लखनऊ मार्ग सक्सिलेन होने जा रहा है। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से वाराणसी की दूरी ढाई तीन घण्टे में सिमट गई है। सड़कों की कनेक्टिविटी से जाम की समस्या का भी समाधान हो रहा है। गोरखपुर में शानदार एयर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। यहां से दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु आदि प्रमुख शहरों के लिए 14 उड़ान सेवाएं हैं। सरकार यहां नए एयरपोर्ट के लिए की धनराशि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि आठ-दस साल पहले तक अपराध का गढ़ रहा रामगढ़ताल सबसे सुंदर स्थल के रूप में विकसित हुआ है। यहां अब फिल्मों की शूटिंग हो रही है। गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय क्रियाशील हैं। एम्स और मेडिकल कॉलेज के साथ ही यहां बड़ी संख्या में अस्पताल और हजारों निजी चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं। गोरखपुर शिक्षा व चिकित्सा का हब बन चुका है। गोरखपुर में निवेश आ रहा है। स्थानीय युवाओं को यहीं नौकरी और रोजगार मिल रहा है तो देश दुनिया के लोग भी नौकरी और रोजगार के लिए यहां आ रहे हैं।

Previous articleअखिलेश और जयंत से नाराज हैं आजम खान? बोले-वह यहां क्यों आ रहे हैं, यहां चुनाव तो है ही नहीं
Next articleगाजियाबाद में वैशाली के राधाकृष्ण पार्क में पार्षद मनोज गोयल ने लगवाए झूले, लोगों ने की प्रशंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here