महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें : योगी आदित्यनाथ

0
93

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बेटियों को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए चल रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के चौथे चरण की शुरुआत की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि 14 अक्टूबर को नए चरण की शुरुआत में प्रदेश भर में वाहन रैली आयोजित कर लोगों को महिला सशक्तिकरण से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। एक सरकारी बयान में मुख्‍यमंत्री योगी के हवाले से कहा गया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए और सभी की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

इस बैठक के दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और अब इसके नए चरण की शुरुआत 14 अक्टूबर को प्रदेश भर में वाहन रैली आयोजित कर लोगों को महिला सशक्तिकरण से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करके की जानी चाहिए।

Previous articleयूपी में हादसा: ट्रक ने ई रिक्शे को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत तीन अन्य घायल
Next articleबरेली में छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका, एक हाथ और दोनों पैर कटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here