विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड में क्या करने वाली है भाजपा? सीएम धामी और खट्टर संभालेंगे कमान

0
263

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए क्रमशः गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और जनसभाओं को संबोधित किया। हालांकि भाजपा पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है, लेकिन पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने 30 जनवरी को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पार्टी एक फरवरी से औपचारिक रूप से अपना चुनाव अभियान शुरू करेगी। राज्य के पार्टी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि ठाकुर ने विकासनगर से भाजपा के उम्मीदवार मुन्ना सिंह चौहान के लिए और खट्टर ने हल्द्वानी से उम्मीदवार जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि प्रह्लाद जोशी ने धरमपुर से भाजपा के उम्मीदवार विनोद चमोली के लिए प्रचार किया।

Previous articleUP Assembly Election: पश्चिमी में आज जनता से फिर मुखातिब होंगे भाजपा के धुरंधर, शाह, राजनाथ और योगी जैसे नेता करेंगे प्रचार
Next articleविधानसभा चुनाव: BJP कायम रखेगी अपना जलवा या कांग्रेस फिर संभालेगी सत्ता? 14 फरवरी को होगा उत्तराखंड के 632 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here