इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, तीन छात्र घायल

0
195

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में तीन छात्र घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी। हालांकि दमकल कर्मियों ने इन वाहनों में लगी आग को बुझा दिया। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि यहां विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच झड़प हो गई है जिसके बाद यहां पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई थी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र सत्यम कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर विचार करने के बजाय छात्रों के आंदोलन का दमन करने पर अमादा है।

Previous articleफिरोजाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार
Next articleआपसी कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here