‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें : सीएम योगी

0
1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।” उन्होंने लिखा, ”श्रद्धेय ‘बापू’ का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति अनन्य करुणा संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया, ”आइए, ‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें।” महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख लोगों ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Previous articleअखिलेश यादव ने नए यूजीसी नियमों पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया
Next articleभाजपाई और उनके संगी-साथी याद रखें, साजिश से बड़ी ”सच्चाई” होती है : अखिलेश