मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की अमेठी हत्याकांड के परिजनों से मुलाकात

0
106

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अमेठी हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मनोज पांडेय की उपस्थिति में भेंट की।” उन्होंने कहा,” उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।” बृहस्पतिवार को अमेठी के अहोरवा भवानी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों दृष्टि और सुनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleबहराइच में तीसरा तेंदुआ पकड़ में आया, एक हफ्ते में तेंदुओं ने चार ग्रामीणों पर किये हमले
Next articleपत्नी के साथ अवैध संबंधों के संदेह में व्यक्ति ने की साढ़ू की हत्या