प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित अपशब्दों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बताया ‘राजनीतिक पतन’

0
32

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल की निंदा की और इसे “राजनीतिक पतन” का संकेत बताया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”कांग्रेस और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है।” उन्होंने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”याद रहे, एक साधारण माँ ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी। भाजपा ने आरोप लगाया कि यह घटना दरभंगा जिले में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान हुई, जहाँ कुछ अज्ञात लोगों को रास्ते में लगे एक मंच से मोदी को कथित तौर पर गालियाँ देते हुए सुना गया।

Previous articleसंभल हिंसा न्यायिक जांच रिपोर्ट ‘गोपनीय’ तो भाजपा नेता के दावे किस आधार पर : विपक्ष का भाजपा से सवाल
Next articleअखिलेश ने अमेरिकी शुल्क को लेकर की केंद्र सरकार की आलोचना, निर्यातकों के लिए राहत मांगी