UP Chunav: एमएलसी चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट

0
458

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए मतदान की तारीख करीब एक महीने बढ़ा दी गई हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी किए गए संशोधित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दो चरण में होने वाले चुनाव में तीन और सात मार्च की जगह अब सिर्फ एक ही चरण में नौ अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 15 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

उमीदवार 15 से 22 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इस चुनाव के लिए 09 अप्रैल को सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा। चुनाव परिणाम 12 अप्रैल को आएंगे घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल आगामी सात मार्च को पूरा होने के कारण इन सीटों पर चुनाव होना है। इसके तहत मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से दो सदस्य तथा शेष 34 क्षेत्रों से एक एक सदस्य का चुनाव होना है। गौरतलब है कि इस चुनाव में स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं।

Previous articleBJP की एक और लिस्ट जारी, 45 उम्मीदवारों में सात महिलाओं को भी मौका, स्वाती सिंह के पति दयाशंकर को बलिया से टिकट
Next articleकेजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा, वोटिंग वाले दिन दिल्ली में काम कर रहे यूपी के मतदाताओं को मिलेगी छुट्टी, नहीं कटेगी सैलेरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here