आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुद के दम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का एलान किया है। चंद्रशेखर का कहना है कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
चंद्रशेखर ने कहा कि नेताजी से गठबंधन के लिए 18 तक का समय दिया गया था और अब वो समय पूरा हो गया है। अब हम कोई गठबंधन नहीं करेंगे। वह 100 सीट देने की बात भी करेंगे तो भी गठबंधन नहीं होगा। अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी बात से पलटते हैं। अखिलेश की मुझसे 25 सीटों पर बात हुई थी।
चंद्रशेखर ने यह भी साफ तौर पर कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जहां से भी लड़ेंगे, वहां हम अपना प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई केवल भाजपा और आरएसएस से है।