अखिलेश यादव का दावा, उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ”खराब” हो चुकी दवाओं से मौत के मामले बढ़ रहे

0
147

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर कटाक्ष करते हुए रविवार को दावा किया कि राज्य में ‘एक्सपायर’ हो चुकी दवाओं (ऐसी दवाएं, जिनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो चुकी है) से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। अखिलेश ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए लोगों को अस्पतालों में दी जाने वाली दवाओं की सावधानीपूर्वक जांच-परख कर लेने की सलाह दी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, चेतावनी! उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीज और उनके परिजन यह अच्छी तरह से जांच-परखकर ही दवा, इंजेक्शन या ग्लूकोज लें कि कहीं इस्तेमाल की अ‍वधि के लिहाज से वे बेकार या ‘एक्सपायर’ तो नहीं हो गए हैं। दवाओं, इंजेक्शन और ग्लूकोज के जानलेवा साबित होने की खबरें लगातार बढ़ रही हैं। भाजपा सरकार मरीजों को तो अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे। अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो साझा किया, जिसमें लोग एंबुलेंस को धक्का देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, खस्ताहाल भाजपा सरकार में एंबुलेंस को खुद ही ‘एंबुलेंस’ की जरूरत है।

Previous articleखेत सुरक्षा योजना लाएगी योगी सरकार, किसानों को मिलेगी अवारा-छुट्टा जानवरों से निजात
Next articleचुनाव से पहले धार्मिक उन्माद फैला रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा नेता के बयान पर भड़कीं मायावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here