विधायक पर हमले के मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनकी पत्नी पर मामला दर्ज

0
8

लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक योगेश वर्मा पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनकी पत्नी एवं अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (यूसीबी) की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अवधेश सिंह के दो सहयोगियों संग्राम सिंह और नीरज सिंह तथा लगभग 36 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि यह घटना नौ अक्टूबर को यूसीबी के बोर्ड चुनाव के लिए बैंक मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान हुई थी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189 (अवैध रूप से इकट्ठा होना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना), 131 (उकसावे के अलावा हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 304 (1) (झपटमारी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। खीरी कोतवाली के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। लखीमपुरी खीरी के विधायक की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाजपा की ओर से अवधेश सिंह और उनके साथियों एवं पार्टी के सदस्य को निष्कासित किए जाने के पांच दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में वर्मा ने आरोप लगाया कि नौ अक्टूबर को यूसीबी बोर्ड चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह ने भाजपा व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू अग्रवाल से नामांकन पत्र छीन लिया और उनके साथ मारपीट की।

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी सोने की चेन भी छीन ली। वर्मा ने आरोप लगाया कि दोनों ने अपने 30 से 40 अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रतिनिधि पद के कई अन्य इच्छुक उम्मीदवारों से जबरन नामांकन पत्र छीन लिए। उन्होंने दावा किया कि जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह पटेल नगर स्थित अपने कार्यालय से इसका विरोध करने मौके पर पहुंचे, लेकिन अवधेश सिंह ने उन पर हमला कर दिया और उनके साथियों संग्राम सिंह और नीरज सिंह ने भी मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। शिकायत में कहा कि यह सब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ और घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। संपर्क करने पर विधायक वर्मा का मोबाइल फोन बंद मिला, जबकि अवधेश सिंह ने फोन नहीं उठाया। भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और भाजपा कार्यकर्ता ज्योति शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया और भाजपा विधायक के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा। रविवार को अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया।

Previous articleकोटा-इटावा एक्सप्रेस से युवती का अपहरण, पांच घंटे तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप
Next articleयूपी में हादसा: मथुरा में दो बच्चियों समेत चार की मौत