भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक रूसी महिला से मारपीट के आरोप में कालीन निर्माता कंपनी के 10 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने दर्ज शिकायक के हवाले से बताया कि रूस के मास्को की रहने वाली एन्ना स्टेओर (30) के साथ मंगलवार को एक कालीन निर्माता कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला के हाथ की एक उंगली भी टूट गई। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायक पर 10 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एन्ना ने जनवरी 2024 में कोरियर से एक ‘कलर बॉक्स’ (कार्पेट में बुनाई के लिए रंगों से मिलान कर उसके इस्तेमाल से ऊन को रंगने में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण) शहर कोतवाली में स्थित ‘आर्टेक्स कंपनी’ के मालिक अहसान अंसारी को भेजा था। उन्होंने बताया कि रूसी महिला ने ‘कलर बॉक्स’ को बाद में वापस करने या भारत में उसके एजेंट को देने के लिए कहा था। अधिकारी के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि अंसारी ने न तो ‘कलर बॉक्स’ वापस किया और न उसके भारतीय एजेंट को वापस दिया। अधिकारी ने बताया कि अहसान अंसारी एन्ना को ब्लैकमेल करने लगा तो इसके बाद वह खुद भारत आकर चार जून को कंपनी में पहुंची और जब वह ‘कलर बॉक्स’ लेकर कार में बैठ रही थी कि तभी अंसारी के कहने पर कंपनी के 10 कर्मचारियों ने उसके साथ कथित रूप से मारपीट की और उसके हाथ की उंगली तोड़ दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रूसी महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि उसके साथ मारपीट करने वाले कर्मचारियों ने उसका फोन और एयर पॉड भी छीन लिया। उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली थाने में शिकायत के साथ-साथ पूरी घटना का वीडियो भी पुलिस को दिया। कात्यायन ने बताया इस मामले में अहसान अंसारी की कंपनी के दस अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147 (दंगा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 352 (उकसा कर हमला करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि कंपनी में हुई इस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है फिलहाल महिला मास्को रवाना हो गई है।