पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार और डंपर की टक्कर; तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

0
206

दिल्ली से बिहार के सासाराम जा रही एक कार ने सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किनारे खड़े डंपर को पीछे से टक्कर मार दिया। पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई इस दुर्घटना में कार सवार तीन महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, सासाराम निवासी सलीम अपने साढ़े तीन महिने के बेटे का इलाज करवाने एम्स, दिल्ली गया था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर सभी वापस लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि वापसी के दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों और बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान साहिल खान (19), शाहरुख ड्राइवर (25), साइना खातून (37), जमीला और सलीम की पत्नी रुखसार (31) के रूप में हुई है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि दुर्घटना रविवार को करीब पौने बारह बजे हुई। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर परिजनों को सूचित किया गया है।

Previous articleयूपी पुलिस का मुख्तार अंसारी पर भी कसा शिकंजा, 26 लाख रूपये की बेनामी संपत्ति जब्त
Next articleयूपी की 633 नगर निकायों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here