यूपी विधानसभा में बजट पारित, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई सदन की कार्यवाही, स्पीकर महाना ने की घोषणा

0
121

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक का बजट उत्तर प्रदेश विधानमंडल में पारित हो गया। इसके बाद, दोनों सदनों…विधानसभा और विधान परिषद…को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उप्र विनियोग विधेयक 2023 (प्रस्तावित बजट) पारित करने के लिए सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा जिसे पूर्ण बहुमत मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पारित करने की घोषणा की।

विधानसभा में खन्‍ना ने 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बार बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गयी हैं। विधानसभा से विनियोग विधेयक पारित होने के बाद विधान परिषद में भी यह पेश किया गया जिसे बहुमत के आधार पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने पारित करने की घोषणा की। इसके बाद दोनों सदनों में राष्ट्रगान के पश्चात सदन की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की गयी। विधानमंडल सत्र की शुरुआत 20 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद हुई थी।

Previous articleविशेषाधिकार हनन केस: यूपी विधानसभा ने छह पुलिसकर्मियों को सुनाई एक दिन की सजा
Next articleहाथरस केस: कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है पीड़ित परिवार; कहा, न्याय के लिए जारी रहेगी लड़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here