प्रयागराज शूटआउट मामले में मायावती लेंगी बड़ा फैसला, दोषी साबित होने पर बसपा से निकाली जाएंगी शाइस्ता परवीन

0
171

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासन लगभग तय हो चुका है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में जारी जांच में अगर शाइस्ता दोषी साबित होती हैं तो उन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर अतीक अहमद को आश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी धर्म या जाति के अपराधी को बढ़ावा नहीं देती है, इसलिये इस मामले में राजनीति बंद होनी चाहिए। गौरतलब है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने हाल ही में बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी और बसपा उसे प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही थी।

सुश्री मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा प्रयागराज में राजू पाल की वर्षो पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है। बसपा ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है। ज्ञातव्य है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की पिछली 24 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी और उसके दो बेटों समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

Previous articleकानून व्यवस्था मजबूत रहने पर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: पीएम मोदी
Next articleमथुरा में हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, तीन की मौत, 17 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here