बुलडोजर ध्वस्तीकरण पर केंद्र पूरे देश के लिए एकसमान दिशा निर्देश बनाए : मायावती

0
109

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को ध्वस्तीकरण के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर केंद्र को आगे आकर पूरे देश के लिए एक-समान दिशा निर्देश बनाने चाहिए। बसपा अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”बुलडोजर विध्वंस कानून के राज का प्रतीक नहीं होने के बावजूद इसके प्रयोग की बढ़ती प्रवृति चिन्तनीय है।

वैसे बुलडोजर व अन्य किसी मामले में जब आम जनता सहमत नहीं होती है तो फिर केंद्र को आगे आकर उस पर पूरे देश के लिए एक-समान दिशा निर्देश चाहिए, जो नहीं बनाए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”अन्यथा बुलडोजर कार्रवाई के मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय को इसमें दखल देकर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी को खुद नहीं निभाना पड़ता, जो कि जरूरी था। केंद्र व राज्य सरकारें संविधान व कानूनी राज के अमल होने पर जरूर ध्यान दें।

Previous articleसच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बोले योगी
Next articleपटाखा फैक्टरी में विस्फोट : मुख्य अभियुक्त पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार