बदायूं मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी ताकि इसकी आड़ में राजनीति न हो : मायावती

0
32

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बदायूं में घर में घुसकर दो नाबालिग बच्चों की नृशंस हत्या किए जाने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई ज़रूरी है ताकि चुनाव के समय इसकी आड़ में राजनीति न हो। बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा ‘बदायूं में दो भाइयों की निर्मम हत्या की घटना अति-दुःखद और अति-निन्दनीय है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई ज़रूरी है, ताकि चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े और ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो।’ पुलिस के अनुसार, नाई की दुकान चलाने वाले साजिद ने मंगलवार को एक घर में घुसकर तीन नाबालिग भाइयों- आयुष (12), अहान उर्फ हनी (8) और युवराज (10) पर चाकू से हमला कर दिया।

आयुष और अहान की मौत हो गई, जबकि युवराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के पिता विनोद कुमार की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, ‘आरोपी साजिद अपने भाई जावेद के साथ मंगलवार की शाम को करीब सात बजे हमारे घर पहुंचा। साजिद ने मेरी पत्नी संगीता से अपनी पत्नी के प्रसव के लिए पांच हजार रुपये मांगे। जब मेरी पत्नी पैसे लेने अंदर गई तो साजिद घर की छत पर चला गया। जावेद भी छत पर पहुंच गया और दोनों ने मेरे दो बेटों को भी छत पर बुलाया। वहां दोनों ने तेज धार वाले चाकू से मेरे बेटों पर हमला कर दिया।’ पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया था कि हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी साजिद (22) को मुठभेड़ में मार गिराया गया। दूसरे आरोपी जावेद ने बृहस्पतिवार को बरेली में आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने जावेद और साजिद दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। बदायूं लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने संवाददाताओं से कहा, “बदायूं में हुई घटना बहुत दुखद है। इस तरह की घटनाओं से यह साफ है कि सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, यदि पुलिस ठीक से काम करती तो इन जिंदगियों को बचाया जा सकता था। वे (भाजपा सरकार) अपनी खामियों को छुपा नहीं सकते। इस मुठभेड़ से उनकी विफलता नहीं छिपेगी। बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा, ‘मैं इन दो नाबालिगों की हत्या की निंदा करती हूं। हमारा भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ है। जो लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं…, मैं बस इतना कहूंगी कि यह राजनीति करने का समय नहीं है।

Previous articleबदायूं के दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार, पीड़ित पिता ने फांसी देने की मांग की
Next articleअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here