होली और रमजान पर्व पर किसी भी मुद्दे को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं: मायावती

0
8

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि होली तथा रमजान पर्व पर किसी भी मुद्दे को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। बसपा नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”जैसा कि विदित है कि इस समय रमजान चल रहे हैं और इसी बीच, जल्दी होली का भी त्योहार आ रहा है। इसे मद्देनजर रखते हुये उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।” उन्होंने कहा, ”अर्थात् इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी। संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Previous articleमहाकुंभ के माध्यम से आस्था और अर्थव्यवस्था को जोड़ने से प्रयागराज में बदलाव आया: योगी आदित्यनाथ
Next articleडब्ल्यूएफआई का निलंबन हटाने का फैसला खिलाड़ियों की जीत : बृजभूषण