ट्रंप की शुल्क चुनौती को आत्मनिर्भरता के अवसर में बदले भारत: मायावती

0
19

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए शुल्क से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों को भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के अवसर में बदलने का आग्रह किया है। मायावती ने आगामी एक अगस्त से प्रभावी भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से तेल आयात पर जुर्माना लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एक मित्र देश कहे जाने के बावजूद अमेरिका ने एक कठोर कदम उठाया है जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है।

मायावती ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को ‘मित्र’ कहे जाने के बावजूद एक अगस्त से भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस से तेल आयात पर जुर्माना लगाने का फैसला एक नई चुनौती पेश करता है। केंद्र सरकार को इसे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के अवसर में बदलना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था अप्रभावित रहे। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार अपने इस आश्वासन पर कायम रहेगी कि किसानों, लघु एवं मध्यम उद्योगों और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ”भारत, दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है और यहां अधिकांश गरीब और मेहनती नागरिक हैं, इसलिए हर कामगार को रोज़गार प्रदान करने वाली नीति के माध्यम से आगे बढ़ने की क्षमता रखता है।” मायावती ने कहा,” अगर इसे सही ढंग से लागू किया जाए तो भारत निश्चित रूप से सभी के कल्याण के लिए काम करने वाला एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र बन सकता है।” मायावती ने कहा कि इस तरह के दृष्टिकोण से संविधान में निहित मानवीय और कल्याणकारी लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा की जा सकेगी।

Previous articleबदायूं में धारदार हथियार से हमलाकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष की हत्या
Next articleप्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार