मायावती ने कर्नल कुरैशी पर टिप्पणी मामले में विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी को उचित ठहराया

0
28

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने पर मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने को उचित ठहराया है। मायावती ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ संचालित ‘आपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देश के साथ साझा करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कल देर रात मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जो उचित है लेकिन भाजपा ने कोई कदम नहीं उठाया।

मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि देश में साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ अदालत से पहले राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए वरना अपेक्षित विकास बाधित होता रहेगा जो जनहित व देशहित में नहीं है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कर्नल कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले का मीडिया की खबरों के आधार पर बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

Previous articleयूपी में भीषण हादसा: बलरामपुर में कार-ट्रक की टक्कर में एक परिवार के पांच लोगों की मौत, आठ घायल
Next articleस्वच्छता के नियमों का पालन कर डेंगू से बचा जा सकता है : आदित्यनाथ