राहुल गांधी को ढाका, इस्लामाबाद से यात्रा शुरू करनी चाहिये थी: भूपेंद्र सिंह चौधरी

0
166

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए रविवार को आरोप लगाया कि भारत ‘तोड़ने’ का काम राहुल गांधी के पड़दादा (जवाहर लाल नेहरू) के समय में हुआ था। सिंह ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ‘अखंड भारत’ की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा बांग्लादेश और पाकिस्तान से करनी चाहिये थी। चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा, राहुल गांधी जिस भारत जोड़ने या तोड़ने की यात्रा कर रहे हैं, उस भारत का विभाजन 1947 के बाद तो कभी हुआ ही नहीं। भारत टूटने का काम उनके पड़दादा के समय हुआ था, जब पाकिस्तान बना और उसके बाद बांग्लादेश बना।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, राहुल गांधी अगर अखंड भारत की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा ढाका से, इस्लामाबाद से, पेशावर से, रावलपिंडी से और कराची से शुरू करनी चाहिए थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर समाज में नफरत फैलाने के राहुल गांधी के आरोप के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने दावा किया, ”इस देश में राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।

धर्मांतरण के संबंध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में चौधरी ने कहा, अब उन्होंने (मायावती) किस परिप्रेक्ष्य में यह बात कही है, यह तो पता नहीं, लेकिन धर्मांतरण के लिए हमारे देश में कानून है और कानून के अनुसार ही व्यवस्था आगे बढ़ेगी। मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिंतनीय है। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत है।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट में कहा इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी है। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा होने की आशंका है। नगर निकायों के आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने विश्वास जताया कि भाजपा इन चुनावों में कामयाबी हासिल करेगी। उन्होंने इस मौके पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी भाजपा नीत सरकार के प्रेरणास्रोत हैं और उनके बताये रास्ते पर चलकर पार्टी अंत्योदय के लक्ष्य को हासिल कर रही है।

Previous articleचोरी मामले में दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा, दारोगा निलंबित, जांच के आदेश
Next articleपत्रकारों के लिए आवासीय योजना ला सकती है योगी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here