भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दावा किया कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में प्रचण्ड जीत दर्ज कर 13 मई को उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर संपर्क व संवाद के माध्यम से जन जन तक पहुंचे और पार्टी की विजय का मार्ग प्रशस्त करे। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही अब और अधिक परिश्रम तथा सजग रहकर निश्चित विजय के संकल्प के साथ हम सभी को जुटना है। भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाएं, सुशासन तथा आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण हो रहे नगरों से सर्वोत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहे उत्तर प्रदेश की तस्वीर लेकर हर दहलीज तक पहुंचना है।
उन्होंने कहा कि मजबूत बूथ संरचना से अभेद्य व्यूह रचना तैयार करके प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के साथ प्रत्येक वार्ड में कमल खिलाना है। चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) समेत तमाम विपक्षी दलों ने निश्चित हार से आश्वस्त होकर नगर निकाय चुनावों में अड़ंगा लगाने की भरपूर कोशिश की मगर साफ नीयत के साथ बिना किसी वर्ग के हितों को प्रभावित किए योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सभी बधाओ को दूर करने का काम किया है। चुनाव दर चुनाव जनता द्वारा नकारे जा रहे विपक्ष द्वारा एक और पराजय को टालने के लिए अपने स्लीपर सेल्स के माध्यम से आजमाए गए तमाम हथकंडे चुनाव की अधिसूचना के साथ ही ठंडे पड़ गए। उन्होंने कहा कि सपा चुनाव को रोकने के षड़यंत्र करती रही और भाजपा चुनाव की तैयारी करती रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता एक बार फिर से भाजपा को अपना आशीर्वाद व समर्थन देकर निकाय चुनावों में भी भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।