असुरों के ‘संरक्षकों’ से भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं : भूपेन्द्र सिंह चौधरी

0
137

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा को असुर बताने संबंधी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख राष्‍ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि माफिया, अपराधियों और आतंकियों रूपी असुरों के संरक्षक रहे लोगों से भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। सीतापुर में शुक्रवार को सपा के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि असुरों के विनाश की शुरुआत नैमिषारण्य से हुई थी और नैमिषारण्य में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का संदेश है-असुरों का विनाश होगा।

भाजपा असुर है। यह शिविर उसके विनाश के शस्त्र के रूप में काम करेगा। यादव के इस बयान के बाद भाजपा राज्‍य मुख्‍यालय से जारी एक बयान में चौधरी ने कहा, ‘माफिया, अपराधी और आतंकी रूपी असुरों के संरक्षक रहे लोगों से भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर परिवारवादी दल चलाने वाले लोगों का सच जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा, इनके कुशासन में भ्रष्टाचार, अपराध, महिलाओं की असुरक्षा, गरीबों, शोषितों, पीड़ितों का उत्पीड़न उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुका था। आज जो अपराधी माफिया जेल में बंद हैं, वे इनके कुशासन में खुले आम घूमते थे।

Previous articleबिजनौर में नाबालिग दलित से रेप, कोर्ट ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा, 27 हजार का जुर्माना भी लगाया
Next articleकांग्रेस के लिए राजनीति व्यवसाय है, राष्ट्रनीति से कोई लेना देना नहीं: ईरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here