बारिश से जगह-जगह जलभराव चुनाव प्रचार के दौरान फिसलकर सड़क पर गिरी सांसद मेनका गांधी,

0
140

यूपी के सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान बारिश से बढ़ी फिसलन के कारण सड़क पर गिरने से मामूली रूप से चोटिल हो गयीं। मेनका निकाय चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को घासीगंज वार्ड पहुंचीं। जब वह अपनी कार से उतरकर लोगों से मिलने के लिए आगे बढ़ने लगीं तो बारिश के कारण फैले कीचड़ में पैर फिसलने से वह गिर गईं। हालांकि, उनके साथ चल रहे लोगों ने उन्‍हें फौरन उठाया। इस घटना में मेनका को मामूली चोटें भी आई हैं। गौरतलब है कि शहर में सोमवार को तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े थे जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था।

Previous articleमोदी-योगी ने विपक्षी दलों के ‘सामंती अहंकार’ को चकनाचूर किया: नकवी
Next articleयूपी में पारदर्शी निकाय चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं : चुनाव आयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here