नई दिल्ली। एक तरफ जहां बीजेपी विरोधियों पर परिवारवाद पर जमकर निशाना साध रही है तो वहीं उनके कुछ सांसद लगातार अपने शीर्ष नेतृत्व की बातों की अवहेलना कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव का टिकट अपनी जेब में लेकर चलने की बात कह कर चर्चा में आए अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद देवेंद्र सिंह भोले की बात ही बिल्कुल निराली है। वह तो पार्टी और शीर्ष नेतृत्व की बातों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं। बेतुकी बयानबाजी के शीर्ष नेतृत्व के निशाने पर आए सांसद के परिवारवाद की लिस्ट तैयार हो गई है। देवेंद्र सिंह भोले का पूरा परिवार राजनीति में दखल रखता है। सांसद की विरासत संभालने की ओर तेजी से बढ़ रहे उनके बेटे विकास सिंह भोले भी क्षेत्र में सक्रिय हैं। चर्चा है कि जब भी सांसद राजनीति से सन्यांस लेंगे तो उनकी कमान बेटा ही संभालेगा। वहीं देवेंद्र सिंह भाई राजेंद्र सिंह राजू कचौसी नगर पंचायत से चेयरमैन है। उनकी बहू राजेंद्र सिंह की पत्नी नीरज रानी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। भतीजे राजेंद्र सिंह का बेटा आकाश सिंह सहार से ब्लॉक प्रमुख हैं।
पीएम की सलाह भी नहीं मानते
ऐसे समय में जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी सांसदों को विवादास्पद और बेतुके बयानों से दूर रहने की सलाह दी है तो उनकी इस चेतावनी के बाद भी अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पत्रकारों से कह दिया है टिकट तो उनकी जेब में है, वह चुनाव के लिए तैयार हैं. देवेंद्र सिंह भोले का यह बयान कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इसके अगले दिन सांसद ने अपने इस बयान पर सफाई भी दी. लेकिन इससे पहले अकबरपुर लोकसभा से टिकट के अन्य दावेदारों ने उनके बयान का वीडियो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर पहुंचा दिया. भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने उनके इस बयान को काफी गंभीरता से लिया है. चर्चा है कि पार्टी इसे अनुसानहीनता मान रही है. जब अभी तक टिकट की कोई बात ही नहीं हुई तो कैसे कोई सांसद यह कह सकता है कि टिकट तो मेरी जेब में है.