भाजपा सभी सीटें हारने जा रही, यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का दावा

0
8

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि न सिर्फ आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकस्त होगी, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल का सफाया होगा। हाल के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के नौ विधायकों के सांसद चुने जाने और एक विधायक को आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अयोग्य ठहराए जाने के चलते रिक्त हुई सीट समेत कुल 10 सीटों पर निकट भविष्य में विधानसभा का उप चुनाव होना है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया है, लेकिन यह संकेत दिया है कि निर्धारित अवधि में ही चुनाव होंगे।

सपा से जारी एक बयान के अनुसार, यादव ने मंगलवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय के डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘2027 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है, क्योंकि उप चुनाव में भाजपा सभी सीटें हारने जा रही है।’ जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें 2022 के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा ने तीन और उसके सहयोगी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने एक सीट जीती थी। तब समाजवादी पार्टी ने पांच और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने एक सीट जीती थी। अब रालोद भाजपा के साथ गठबंधन में है। बयान के अनुसार, यादव ने कहा कि जागरूक जनता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के 37 सांसदों को जीताकर सपा को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और भाजपा का चार सौ पार का नारा हवा हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की अहंकारी राजनीति पर नियंत्रण लग गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था का चेहरा बदरंग कर दिया है, अब पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही एक मात्र विकल्प है जो लोगों को खुशहाल जिंदगी दे सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पीडीए ही एक मात्र राजनीतिक विकल्प है जो भाजपा की नकारात्मक राजनीति से छुटकारा दिला सकता है। सपा प्रमुख ने यह भी कहा, ”उत्तर प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, यह 2024 के लोकसभा चुनाव से ही सुनिश्चित हो चुका है।” यादव ने आरोप लगाया, भाजपा के डीएनए में ही है कि भूल से भी किसी का भला नहीं होने पाए।” उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया तथा किसानों की आय दोगनी करने का वादा पूरा नहीं किया गया। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन न करने वाली भाजपा सरकार बिजली का बिल बढ़ाकर लोगों का शोषण कर रही हैं तथा शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिर्फ “घपला घोटाला” ही चल रहा है।

Previous articleशिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय ना हो : मायावती
Next articleअवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम समेत 15 आरोपी दोषी करार