लता मंगेशकर की मौत के कारण भाजपा ने रद्द किया अपने घोषणा पत्र का ऐलान

0
492

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी के घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ को रविवार को जारी करने के कार्यक्रम को स्वर सम्राज्ञी एवे भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण स्थगित कर दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने यहाँ पार्टी कार्यालय में यह जानकारी दी। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ को आज संकल्प पत्र जारी करना था।
भाजपा अध्यक्ष ने बताया, लता मंगेशकर जी के निधन के कारण घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के लिए दोबारा कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। स्वतंत्रत देव ने स्पष्ट किया कि पार्टी के अन्य राजनीतिक कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे। इस मौक़े पर शाह, योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। सभी ने दो मिनट मौन रहकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Previous articleलता मंगेश्कर निधन: 25 रुपये थी लता दी की पहली कमाई, आठ हजार में खरीदी थी पहली कार
Next articleuttarakhand ki khabre: अरविन्द केजरीवाल पहुंचे हरिद्वार, अगले तीन दिन करेंगे उत्तराखंड की जनता से संबोधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here