यूपी सरकार ने शनिवार को 11 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने यह जानकारी दी। स्थानांतरण सूची के मुताबिक, लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह अब लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त होंगे।
इस सूची के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का स्थानांतरण आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव और उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के तौर पर किया गया है। सरकार ने इंद्रमणि त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया जबकि भूगोल एवं खनन विभाग के सचिव रोशन जैकब को लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है। कार्मिक विभाग के मुताबिक लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को नगरीय विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।