होली से पहले यूपी की जनता को बड़ी सौगात, सीएम योगी ने 76 राजधानी बसों को किया रवाना

0
153

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने शनिवार को अपने बेड़े में 76 राजधानी और 39 साधारण बसों को शामिल कर लिया। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने इन नई बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 50वें स्वर्णिम वर्ष पर आधारित डाक विभाग की ओर से जारी विशेष आवरण व विरुपण का अनावरण किया और ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फी़डबैक एप्लीकेशन ऐप ‘यूपी-राही’ की लॉन्चिंग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि होली पर 150 नई बसें आई हैं। अच्छी बात है कि यह बसें परिवहन निगम के वर्कशॉप में बन रही हैं। 1000 नई बस खऱीदने के लिए हमने 400 करोड़ रुपये दिए। बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए भी 100 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए सबसे पहला वास्ता बस स्टैंड से पड़ता है, इसलिए बस अच्छी व साफ-सुथरी हो। कार्मिकों के लिए बस धर्मस्थल जैसी पवत्रि होनी चाहिए, क्योंकि वह हमारी आजीविका का आधार है। उसकी सफाई करें, एक घंटे पहले आकर नियमित फिटनेस चेक कर लें। नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

चालक-परिचालक का नियमित मेडिकल चेकअप होना चाहिए। इसके लिए परिवहन निगम को स्वास्थ्य विभाग से एमओयू करना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ और कोरोना के दौरान परिवहन निगम की भूमिका सराहनीय रही। कुंभ के 45 दिन के आयोजन में 24 करोड़ श्रद्धालु सहभागी बने। इसके लिए परिवहन निगम के बेड़े में राज्य सरकार ने पांच हजार नई बसें उपलब्ध कराई थीं, वहीं सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दौरान जान की परवाह किए बिना परिवहन निगम के कर्मचारी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला रहे थे।

सीएम ने कहा कि होली पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ होती है। अच्छी बस सेवा दें तो आमजन को लाभ मिलेगा। लोग पर्व त्योहार मनाने घर जाते हैं। त्योहारों पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए योगदान देना चाहिए। रक्षाबंधन पर परिवहन निगम निशुल्क यात्रा महिलाओं के लिए देता है। अच्छी सेवा को निरंतर बढ़ाना चाहिए। लाखों युवाओं को रोजगार व स्वावलंबन से जोड़ सकते हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मश्रि आदि मौजूद रहे।

Previous article2027 तक बन जाएगी यूपी की नई विधानसभा, नए भवन में होगी सदन की कार्यवाही
Next articleयूपी में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, कई बच्चों को लगा दिया एचआईवी संक्रमित वाला इंजेक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here