कासगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के एक प्रमुख चौराहे का नाम दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर के नाम पर रखने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान पर उन्हें बधाई दी। योगी ने कासगंज में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लता मंगेशकर को प्रभु राम की महान भक्त करार दिया। इस मौके पर योगी ने कहा अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि की ओर जाने वाले मार्ग के एक प्रमुख चौराहे का नामकरण भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होगा। यह सरकार का संकल्प है।
प्रधानमंत्री मोदी ने योगी के इस ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि राम भक्त लता मंगेशकर ने भगवान राम से जुड़े भजनों को अमर कर दिया। अयोध्या में चौराहे का नामकरण उनके नाम पर होगा। जो भी राम मंदिर के दर्शन के लिए आएगा, वह इसी चौराहे से निकलेगा तो उसे लता के भजन भी याद आएंगे। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार को बधाई देते हैं।