UP Election 2022: भाजपा का बड़ा आरोप, नतीजों से पहले ही अखिलेश ने ईवीएम को बेवफा कहना शुरू कर दिया

0
234

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिये ईवीएम लेकर भागने और वोटों की चोरी का आरोप लगाये जाने के बाद भाजपा नेताओं ने भी यादव पर हमला शुरू कर दिया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने एक पुराने बयान यह वही सपा है जिससे जनता खफा है और 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है की याद दिलायी और तंज किया कि अखिलेश ने तो दो दिन पहले आठ मार्च को ही ईवीएम को बेवफा कहना शुरू कर दिया है।

भाजपा मुख्यालय से जारी एक बयान में ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव नई हवा, नई सपा की बात करते थे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि वही हवा है, वही सपा है जिससे जनता खफा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने यह भी कहा था कि 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है, लेकिन अखिलेश आठ मार्च से ही ईवीएम को बेवफा साबित करने पर तुल गए हैं और अपनी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं।

Previous articleचुनाव नतीजों से पहले सपा सांसद आजम खां को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत
Next articleUP Election 2022: वाराणसी में EVM रोकने पर आयोग की सफाई, ट्रेनिंग में जा रही थीं ईवीएम, कुछ लोगों ने बेवजह की फैलाई अफवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here