गोंडा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 57 लाख रुपये के गांजे के साथ चार गिरफ्तार

0
170
two accused arrested
two accused arrested

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े पांच कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 20,500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मुताबिक, कोतवाली नगर थाना और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान शफीक अहमद, अब्दुल खालिक उर्फ बाबा, बृजेश कुमार यादव और मंदीप यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच कुंतल अवैध गांजा व 20,500 रुपये की नकदी बरामद की। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है। तोमर ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleअतीक अहमद के एनकाउंटर को लेकर ये क्या कह गए भाजपा के पूर्व सांसद
Next articleकिसान नेता राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here