उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की गौरीबाजार पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गौरीबाजार पुलिस ने पांच शातिर बदमाश बाबूराम चौहान, राजाराम चौहान, सोनेला लाल उर्फ सोनू चौहान, सुखबीर कुमार और सुनील कुमार, निवासी जिला सीतापुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है। प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी बदमाशों का गैंग बनाकर सामूहिक रूप से चोरी जैसे गंभीर अपराध करने का पेशा है। इस सम्बन्ध में इनके खिलाफ धारा 3(1) उप्र गैंगेस्टर अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।