मथुरा में बड़ी कार्रवाई: भ्रष्टाचार मामले में थाना प्रभारी और दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
196

मथुरा ज़िले के गोवर्धन थाना प्रभारी व दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोवर्धन कस्बा निवासी मयंक ने अपनी शिकायत में कहा कि आठ मई को थाने के बीट दरोगा योगेश कुमार ने उसे सट्टेबाज़ी के आरोप में हिरासत में ले लिया, लेकिन रात में किसी बिचौलिए के माध्यम से 40 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया।

एसएसपी के मुताबिक, इसके बाद मयंक ने उनसे मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने एसपी (ग्रामीण) को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। ग्रोवर के मुताबिक, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने गोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक योगेश कुमार, मुख्य आरक्षी पवन कुमार यादव, मनोहर सिंह और आरक्षी अमित कुमार को सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व बरसाना के थाना प्रभारी मुकेश मलिक को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।

Previous articleज्ञानवापी मस्जिद: दूसरे दिन भी सर्वे और वीडियोग्राफी जारी, मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात
Next articleयूपी में हादसा: भदोही में गंगा नहाने गए चार लड़के डूबे, शव बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here