प्रयागराज में भीषण हादसा: पोल से टकराई टवेरा कार, एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

0
185

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में गुरुवार को सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बच्चा और 04 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर शोक प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल घायलों के उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब 07 बजे प्रयागराज में वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा के पास हुआ। इसमें की ओर जा रही एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 04 महिलाओं और 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 05 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर हंडिया थाना की पुलिस टीम ने पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान शुरू कराने के बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया।

गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरि उम्र 45 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष और कुमारी ओजस उम्र 01 वर्ष शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleउत्तर रेलवे के 14 स्टेशनों पर अब 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट
Next articleआजम खान को तीन साल की सजा, 25 हजार का जुर्माना भी, जा सकती है विधायकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here