यूपी में बड़ा हादसा: बहराइच में मिनी बस और ट्रक की टक्कर, तीन महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत

1
249

यूपी के बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर रविवार सुबह एक मिनी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बस में सवार तीन महिलाओं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा नौ अन्य तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि कर्नाटक के बीदर जिले से 16 यात्री मिनी बस में सवार होकर तीर्थयात्रा के लिए अयोध्या जा रहे थे, लेकिन बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत नैनिहा मंडी के पास उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया और बस चालक सहित पांच तीर्थयात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है। कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मृतकों के शव एवं घायल तीर्थयात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।

Previous articleसड़क हादसे 2025 तक आधे और 2030 तक शून्य कर देंगे : जितिन प्रसाद
Next articleआजमगढ़ लोकसभा सीट पर बसपा पूरे दमखम से लड़ेगी लोकसभा उपचुनाव

1 COMMENT

  1. I am extremely inspired along with your writing skills as well as with the format for your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one these days!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here