लखीमपुर खीरी जिले के पालिया पुलिस थाना अंतर्गत पालिया-निघासन मार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में चार साल के एक बच्चे सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब पालिया-निघासन मार्ग पर बालाजी मंदिर के पास एक ट्रैक्टर और एक एसयूवी की आमने सामने की टक्कर हुई और इस बीच एक मोटरसाइकिल इन वाहनों से टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान जाबिर (38), उसकी पत्नी खुशनुमा (32), इनकी बेटी जन्नत (4) और इनका रिश्तेदार चांद (35) के रूप में हुई है। जाबिर का परिवार सीतापुर जिले के बिस्वान कस्बे का था, जबकि चांद पालिया क्षेत्र के तिलोकपुर गांव का रहने वाला था। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि एसयूवी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर और एसयूवी के चालक मौके से फरार हो गए। इस मामले में जांच की जा रही है।